पत्रकारों का एकजुट होना महत्वपूर्ण : त्रिवेंद्र रावत

देहरादून। पत्रकारों का एकजुट होना सबसे महत्वपूर्ण है। मेरी अपेक्षा है कि इसी तरह पत्रकार एकजुट होते रहें और पत्रकारिता के मिशन को आगे बढ़ाते रहें। पत्रकार कभी रिटायर नहीं होता लेकिन मेरी अपेक्षा है कि पत्रकारों का अपना एक भवन हो, जहां दूर-दूर से आने वाले पत्रकार सुविधा के ठहर सकें। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर यह बात समीचीन हो जाती है। यह विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस क्लब में पत्रकार सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को दशा और देने का काम पत्रकार कर रहे हैं। इसे निरंतर आगे बढ़ाते रहे हैं और किसान भवन की भांति पत्रकार भवन भी बने यह मेरी अपेक्षा है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा चयनित वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया। इनमें रविंद्र नाथ कौशिक, गौरव मिश्रा, राम प्रताप साकेती, संजय कोठियाल, रमेश कुड़ियाल, संजय घिल्डियाल, मुकेश राजपूत समेत नारायण परगई, पंकज पंवार, पवन नेगी, पारितोष किमोठी समेत दो दर्जन नाम शामिल है। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में जिन प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए उनमें संजय कोठियाल, राम प्रताप साकेती, भगीरथ शर्मा, रमेश कुड़ियाल, जितेंद्र अंथवाल, शिविर प्रशांत, रविन्द्र नाथ कौशिक आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी का समापन दिनेश जुयाल ने किया। आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने किया जबकि कुशल कोठियाल ने इस अवसर पर यह सलाह दी कि गोष्ठी और समारोह अलग-अलग हो तो उनकी गरिमा और बनी रहेंगी। जितेंद्र अंथवाल ने देहरादून के पत्रकारों के पत्रकारिता की चर्चा की तथा उत्तराखंड आंदोलन के समय उनकी विशिष्टता का जिक्र किया। शिशिर प्रशांत ने सामाजिक मूल्यों को बनाए रखने का तथा स्वत: मूल्यांकन का अग्रह किया।
उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार सम्मान और राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि राजपुर विधायक खजानदास, सुनील उनियाल गामा, दैनिक जागरण के कुशल कोठियाल, दिनेश जुयाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, पत्रकार नवीन थलेडी समेत तमाम विशिष्ठ विभूतियां मंच पर उपस्थित थे। संचालन प्रेस क्लब के महासचिव रविन्द्र बड़थ्वाल ने किया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here