अगर उनके घर कि लड़की या लड़का किसी से प्यार कर रहे हैं तो वो तमाम तरह से कारण बताकर दोनों को अलग करने की कोशिश में जुट जाते हैं। यह मामला भी कुछ ऐसा ही है। ये कहानी है मानसी नाम की एक लड़की और उसके प्रेमी प्रदीप की। खबर के मुताबिक, मानसी और प्रदीप एक दूजे से बेइंहा प्यार करते थे। लेकिन, जब इन दोनों के परिवार वालों को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने मानसी की शादी अनुपम नाम के लड़के से कर दी।
मानसी ने अनुपम से शादी के बाद भी प्रदीप से बात करना जारी रखा। मानसी अक्सर प्रदीप से देर रात तक बात किया करती था। शक हुआ तो अनुपम के घरवालों ने अनुपम को सारी बातें बता दीं। अनुपम कहीं बाहर रहकर जॉब करता था। घरवालों की बात सुनकर वह घर वापस आया और मानसी का मोबाइल चेक किया। मोबाइल में मानसी और प्रदीप के बीच हुई सारी बातचीत रिकॉर्ड थी। यही नहीं मानसी ने अपनी न्यूड तस्वीरें भी प्रदीप को भेजी थी। वो भी एक दो नहीं बल्कि कई न्यूड तस्वीरें मानसी प्रदीप को भेज चुकी थी। मामला सामने आने के बाद अनुपम ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है।