हैदराबाद: तेलांगना सरकार ने अपने एक फैसले में कहा है कि सिर्फ अविवाहित महिलाएं ही सोशल वेलफेयर वूमेन डिग्री कॉलेज में पढ़ने के लिए योग्य हैं. नोटिफिकेशन में दलील दी गई है कि विवाहित छात्राओं के पति के कॉलेज आने-जाने से दूसरी छात्राओं का ध्यान भटक सकता है.
क्या है नया नोटिफिकेशन
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक तेलांगना सोशल वेलफेयर रेसिडेन्सियल एडुकेशन इन्टिट्युशन्स सोसाइटी (टीएसडब्लूआरईआईएस) के नोटिफिकेशन के मुताबिक सिर्फ अविवाहित महिलाएं ही कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन दे सकती हैं. यानि साल 2017-18 में बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्स के लिए केवल अविवाहित महिलाओं के आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा.
विवाहित महिलाओं के पतियों के आने से भटक सकता है छात्राओं का ध्यान!
इस नोटिफिकेशन को लेकर एक अधिकारी ने अखबार से कहा कि उसने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि यहां पढ़ने वाली छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और उनका ध्यान ना भटके. सोसाइटी के मैनेजर वेनकट राजू ने कहा, ”शादी-शुदा महिलाओं को अगर एडमिशन दिया गया तो इसकी संभावना है कि उनके पति कॉलेज आते जाते रहेंगे. जिसके कारण यहां पढ़ रही छात्राओं का ध्यान भटक सकता है. राजू ने कहा, ”हम छात्रों में किसी भी तरह का भटकाव नहीं चाहते.”