पतंजलि का लगातार बढ़ रहा है दायरा, अब पतंजलि में दूध-दही-पनीर लेकर आए बाबा रामदेव, आप भी देखिए पतंजलि की डेरी कारोबार में एंट्री…….

उत्तराखंड़- योग गुरू बाबा रामदेव के संस्थान पतंजलि लगातार अपने दायरे को बढ़ा रहा है ।इसी कड़ी में बाबा रामदेव की स्वदेशी कंपनी पतंजलि अब डेयरी उत्पाद की बिक्री भी करेगी। इसकों लेकर बाबा रामदेव ने गुरुवार को दिल्ली में पतंजलि के पांच नए उत्पाद लांच किए। इसे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बाबा रामदेव द्वारा लॉन्च किया गया। बाबा रामदेव ने दिल्ली में गाय का दूध, दही, छाछ, पनीर को लांच किया। साथ ही उन्होंने पतंजलि के उत्पाद दिव्यजल, यूरिया रहित पशु आहार दुग्धामृत और सौर उर्जा के उपकरणों को प्रर्दशनी के जरिया देश के सामने पेश किया। पहले चरण में ये उत्पाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में उपलब्ध होंगे। रामदेव ने दूध के इन उत्पादों का नाम दुग्धामृत रखा है। पतंजलि ने दूध का दाम 40 रुपये लीटर रखा है, जो कि मार्केट में पहले से बिक रहे अन्य कंपनियों के दूध से काफी सस्ता है। बाबा रामदेव ने कहा कि हम शुद्ध देसी गाय का दूध लांच कर रहे हैं। दूध बिल्कुल शुद्ध है। इस दौरान बाबा रामदेव ने खुद भी दूध पीकर दिखाया। उन्होंने कहा कि हम ये दूध किसानों से ले रहे हैं और किसानों को पैसा सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है।ये हैं नए उत्पाद
डेयरी डक्ट्स (गाय दूध, दही, छाछ, पनीर), दुग्धामृत (चारा), फ्रोजन सब्जी, सोलर पैनल-सौलर लाइट्स और पीने का फिल्टर पानी पतंजलि रेडिमेड गार्मेंट्स के सेक्टर में उतरेगा, दिवाली के मौके पर देशभर में स्टोर्स खुलेंगे। स्टोर का नाम परिधान होगा। जिसमें 3000 से ज्यादा उत्पाद होंगे। इसमें बच्चों, महिलाओं के कपड़ों, जींस, शादी के कपड़ों से लेकर धोती कुर्ता तक मिलेगा। कंपनी ने छोटे बच्चों के लिए डायपर भी लांच किए हैं। कंपनी महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन भी लांच करने की तैयारी में है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here