पटाखों की 150 दुकानों में लगी भीषण आग, किसी के हताहत की खबर नहीं

fire-1-580x395

औरंगाबाद:  महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटाखों की करीब डेढ़ सौ दुकानों में भयंकर आग लग गई है. इस मौके पर दमकल की छह गाड़ियांम मौके पर पहुंच गई हैं. ये दुकानें एक बड़े मैदान में लगी हुईं थीं.

दुकानों में आग किस कारण लगी है ये फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि पहले किसी एक दुकान में आग लगी थी. जिसके बाद देखते ही देखते आग ने करीब 150 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयंकर है कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया है.

बताया जा रहा है कि आग से न सिर्फ दुकानें बल्कि आस-पास खड़े वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं. बचाव कार्यों के तहत मैदान में फंसे लोगों को भी बाहर निकालने की कोशिशे की जा रही हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. दमकर की गाड़िया मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here