

पानी पिलाना पुण्य का काम है। गर्मियों में यही काम और महत्वपूर्ण हो जाता है। यदि आप लोगों को पानी पिला रहे हैं तो यह तो अच्छा काम है ही, पशु-पक्षियों को पानी पिलाना और पुण्य का काम है। जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है वैसे-वैसे पानी पिलाने का महत्व भी बढ़ता है। मौसम बदलना एक आवश्यक क्रम है, जिसे बच पाना लगभग नामुमकिन सा है। इस चिलचिलाती धूप में बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है। हम मनुष्य है, अगर गर्मी लगे तो भी बता सकते हैं और प्यास लगे तो भी। लेकिन ऐसे मौसम में उन बेचारे बेजुबान पक्षियों के लिए यह मौसम बहुत भारी पड़ जाता है। कई पक्षी तो केवल गर्मी और प्यास के चलते अपना दम तोड़ देते हैं। इसलिए कहा जाता है कि गर्मी के मौसम में घर के बाहर, छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए पानी जरूर रखना चाहिए, ताकि उन बेजुबान पक्षियों को भी पानी मिल सके। लेकिन क्या आप जानते हैं ज्योतिष के अनुसार भी पक्षियों को पाने पिलाने के बहुत से फायदे हैं।
ज्योतिष शा्त्रिरयों और वास्तु शास्त्र के अनुसार पक्षियों को पानी पिलाने से दूर होते है कुंडली के ये 5 दोष। ….तो आईये जानते है क्या है वो दोष जो पक्षियों को पानी पिलाने से हो जाते है दूर..
अच्छा स्वास्थ्य
पक्षियों को पानी पिलाने से आप और आपके परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
खुशहाली
पक्षियों को पानी पिलाना यह बताता है कि आप दूसरों को कुछ देने के लिए समृद्ध और तैयार हैं। यह आपके घर की खुशहाली में वृद्धि करता है।
संतान की प्राप्ति
जो लोग नियमित तौर पर पक्षियों को पानी पिलाते हैं उन्हें जल्द ही संतान की प्राप्ति होती है।
नया घर
अगर आप नियमानुसार पक्षियों के लिए पानी का टोकरा रखते हैं तो आपको नए घर की प्राप्ति भी होती है।
कानूनी मसले
अगर आप किसी कानूनी पचड़े में फंसे हैं तो आपको मिट्टी के पात्र में पक्षियों को पानी पिलाने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से आपको इन सभी मसलों से मुक्ति मिलेगी।



