श्रीनगर: श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पंपोर की एक सरकारी इमारत में छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए चलाए जा रहे अभियान का बुधवार को तीसरा दिन है और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी इस मुठभेड़ में बीते दिनों पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले कमांडो भी शामिल हो गए हैं। ऐसे में अब ऑपरेशन जल्द खत्म होने की उम्मीद की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों के अलावा कुल नौ कमांडो ऑपरेशन में शामिल हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि अब केवल एक आतंकी ही बिल्डिंग के अंदर मौजूद है।
सोमवार सुबह कुछ आतंकवादी इस बिल्डिंग के अंदर घुसे थे. माना जा रहा है कि आतंकवादी बिल्डिंग के पीछे की नदी के रास्ते से आए थे. अंदर घुसने के बाद आतंकवादियों ने हॉस्टल के एक कमरे में आग लगाई जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग की घेराबंदी शुरू की. इसके जवाब में आतंकियों ने अंदर से फायरिंग शुरू कर दी.
इस मुठभेड़ के पहले दिन सेना के एक जवान और एक पुलिस वाला घायल हुआ था. वहीं दूसरे दिन एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है.
सुरक्षाबलों के मुताबिक 3 से 5 आतंकवादियों के एक ग्रुप पर उनकी नजर थी जिनमें से 3 के इस बिल्डिंग में होने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक ये आतंकवादी घाटी में किसी बड़े हमले को अंजाम देने के इरादे से आए थे.
मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मंगलवार को मार गिराया गया था, जबकि एक को बुधवार को ढेर किया गया. सुरक्षाबल अब इमारत में मौजूद तीसरे संभावित आतंकवादी की खोज कर रहे हैं. कश्मीरी युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस इमारत में छिपकर बैठे आतंकियों को बाहर निकालने या मार गिराने की कोशिश में सुरक्षाबलों ने अब तक 50 से ज़्यादा रॉकेट, मशीनगनों तथा अन्य विस्फोटकों का इस्तेमाल किया है.