पंजाब के खिलाफ खेलने के बाद सुबह पिता की तेरहवीं में पहुंचे ऋषभ पन्त

शनिवार रात को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 15 रनों की पारी खेली। रात को ही मैच जीतने के बाद ऋषभ दिल्ली में कार से अपने घर रुड़की के लिए रवाना हो गए। वह यहां अपने पिता की तेरहवीं में शामिल हुए। उन्होंने दोपहर को पूजा पाठ में भाग लिया।

ऋभष एक कमरे में ही बैठे रहे। पूजा संपन्न होने के बाद शाम को वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान ऋषभ की आंखें बार-बार भर आ रही थी। लोगों ने ढांढस बंधाई और उन्हें शांत कराया। ऋषभ अपने कोच अवतार सिंह और इंद्रदत्त बड़थ्वाल के साथ कुछ देर बैठे रहे।  कोच अवतार सिंह ने बताया कि सोमवार को ऋषभ अपनी टीम के लिए खेलेंगे। इसलिए पूजा में शामिल होने के बाद वे वापस चले गए हैं।

बता दें कि ऋषभ के पिता राजेंद्र पंत का पांच अप्रैल को निधन हो गया था। रविवार को उनकी तेरहवीं थी। आईपीएल छोड़कर ऋषभ पंत अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। फिर बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ गए। इतना ही नहीं उन्होंने इस मैच में 33 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाकर अपने पिता को श्रद्धांजलि भी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here