
देहरादून। स्थानीय सरकार और प्रशासन में रार कोई नई बात नहीं है लेकिन विकास के नाम पर सीमांत जनपद उत्तरकाशी में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का टकराव काफी बढ़ गया है, जिसका प्रमाण जिला पंचायत सदस्यों द्वारा बुधवार को हुई बैठक का बहिष्कार कर सीडीओ विनित कुमार को उन्हीं के दफ्तर में बंधक बना लेने से लिया जा सकता है। विकास के पक्षधर जनप्रतिनिधि मुख्य विकास अधिकारी के विरोध को मजबूर हो गए।
जिला विकास बैठक में जन प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन और मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी तक की। उनकी मांग है कि मुख्य विकास अधिकारी को स्थानान्तरित किया जाए। पुलिस अधीक्षक ददनपाल व थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बड़ी मुश्किल से मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय का ताला खोलकर उन्हें मुक्त कराया।




