पंचक खत्म होने के बाद डाक कांवड़ का हरिद्वार में आगमन हुआ शुरू।

हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेला चरम सीमा पर है। पंचक खत्म होने के बाद हरिद्वार में डाक कांवड़ का आगमन शुरू हो गया है। उत्तराखंड से सटे यूपी हरियाणा और दिल्ली से कांवड़िए डाक कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंच रहे है और गंगा जल भरकर अपने अपने शिवालयों को रवाना हो रहे है।

डाक कांवड़ की शुरुआत होते ही हरिद्वार में जगह जगह कांवड़िए धार्मिक गीतों पर थिरकते हुए नजर आ रहे है। बुधवार को मेरठ से 26 कांवड़ियों का एक दल वाहन पर डीजे लगाकर गंगाजल लेकर हरिद्वार पहुंचा।

कांवड़ियों ने बताया कि भगवान शिव में उनकी गहरी आस्था है और भगवान शिव उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है, इसलिए वो हर साल डाल कांवड़ लेकर वो हरिद्वार आते है। महाशिवरात्रि पर वो पुरा महादेव मेरठ में भगवान शिव को गंगाजल अर्पण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here