देहरादून- फिर एक बार नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बता दें कि 14 सितंबर को थाना सहसपुर क्षेत्र के एक कस्बे की युवती को देर शाम अक्कू नाम के लड़के ने फोन कर बताया कि, उसकी नौकरी लग गयी है, और वह सेलाकुई पैट्रोल पंप पर आकर मिले। जब युवती पेट्रोल पंप पर गई तो अक्कू ने उसे हरियांणा नंबर की गाड़ी में बैठाया और सेलाकुई में घुमाने लगा। इस बीच अक्कू ने अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया और वे भी गाडी में बैठ गए। उसके बाद तीनों युवक युवती को लेकर विकासनगर ले कर आए। जहां पर विकासनगर में पेट्रोल पंप के सामने एक होटल में तीनों आरोपितों ने युवती से सामूहिक दुराचार किया। रात में किसी तरह से युवती तीनों के चंगुल से छूटकर एक परिचित के साथ विकासनगर कोतवाली पहुंची। पकड़े जाने के डर से तीनों आरोपित गाड़ी को होटल पर छोड़कर भाग निकले। कोतवाल महेश जोशी व चैकी इंचार्ज नीरज चैधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत होटल पर दबिश दी, लेकिन मौके से तीनों आरोपित फरार मिले। पुलिस ने होटल पर खड़ी आरोपितों की गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर अक्कू समेत तीन के खिलाफ दुराचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने जब छानबीन की तो तीन युवकों के नाम प्रकाश में आए, जिन्हें पुलिस ने नगर के सहारनपुर बस अडडे पर दबोच लिया। तीनों युवक यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं।





