नौकरशाह बेचारे ‘पिंजरे में बंद पक्षी’ होते हैं, वे उससे बाहर ही नहीं निकलते!

0
1183

uma-bharti_650x400_51479719144

रायपुर: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने नौकरशाहों पर टिप्पणी करते हुए उन्हे पिंजरे में बंद पक्षी कहा है.

भारती ने आज छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खाद्य और आजीविका सुरक्षा के लिए जल और भूमि प्रबंधन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रथम एशियन सम्मेलन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने नौकरशाहों के कामकाज के तरीकों पर टिप्पणी की.

उन्होंने रायपुर में भूमि जल बोर्ड के कार्यालय को लेकर कहा, ‘बहुत दिनों से जमीन पड़ी थी और पैसा लैप्स हो रहा था. अब चक्कर क्या होता है ब्यूरोक्रेट्स के साथ.. वह बेचारे पिंजरे में बंद चिड़िया होते हैं. और उससे बाहर नहीं निकलते. अच्छा उनको बाहर निकालों तो ऐसे आएंगे धीरे-धीरे. उनसे कोई चीज कैंसिल करवाई जा सकती है, लेकिन पहल नहीं करवाई जा सकती, क्योंकि रद्द करवाना बहुत आसान होता है, पाबंदी आसान होती है, किन्तु सृजन बहुत कठिन होता है’.

उमा ने कहा, ‘इसके लिए 56 इंच का सीना चाहिए. ग्राउंड वाटर बोर्ड का आफिस यहां खुलना था. वह नहीं खुल पा रहा था. फैसला होता था कहीं और है ग्राउंड बोर्ड का आफिस इसलिए यहां नहीं हो सकता है’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here