उत्तराखंड में मुख्य सचिव बदले जाने के बाद एक-दो दिन में नौकरशाही में भी बड़े फेरबदल के संकेत मिल रहे है, सूत्रों के मुताबिक नौकरशाही में फेरबदल के लिए शासन स्तर पर कसरत भी शुरू हो गई है। चर्चा है की कई जिलों के डीएम और एसएसपी के साथ साथ सिडकुल के एमडी को भी बदला जा सकता है।मुख्य सचिव का कार्यभार सभांले ही उत्पल कुमार ने दो आईएएस अधिकारियो के कार्यभार बदलकर इस बात के संकेत दे दिए थे कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल हो सकता है। कहा जा रहा है कि मुख्य सचिव तजुर्बे और कार्यशैली के हिसाब से नौकरशाहों को अहम जिम्मेदारी सौपने के मूड में है। क्योकि मौजूदा समय में कुछ सचिव और प्रभारी सचिव के पास अतिरिक्त जिम्मेवारी है, जबकि कुछ के पास हल्के विभाग है, इनमे भी सामंजस्य बिठाया जा सकता है। इसके आलावा कई जिलों के डीएम और एसएसपी भी बदले जाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है, क्योकि अगले साल निकाय चुनाव होने है ऐसे में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों के जिलों में फेरबदल की चर्चाए भी तैरने लगी है।




