नई दिल्ली: राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता की वकालत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को अपनी संपत्ति के ब्यौरे की घोषणा करने की चुनौती दी और आरोप लगाया कि नोटबंदी को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि यह एक ‘बड़ा घोटाला’ है.
उन्होंने उन आरोपों को भी बकवास करार दिया जिसमें कहा गया था कि ‘आप’ नोटबंदी का इसलिए विरोध कर रही है क्योंकि इससे पंजाब में पार्टी की संभावना को पलीता लग सकता है.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मोदी जी यह खुलासा क्यों नहीं करते हैं कि 2014 के चुनाव में धन किसने दिया था? सभी पार्टियों को ऐसा करना चाहिए चाहे वह सपा हो या बसपा. अमित शाह (बीजेपी अध्यक्ष) ने सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग सहित सभी एजेंसियों को मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला, नहीं तो वे अब तक हमें जेल भेज चुके होते.’’