नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए और राज्यसभा में तो कार्यवाही को तीन बार स्थगित भी करना पड़ा.केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि हम किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं. हम चाहते है कि कांग्रेस यह साफ करे कि वह सरकार के निर्णय के साथ है या नहीं. बता दे कि विपक्षी दलों के सांसद आज ‘आर्थिक अराजकता’ पर पीएम मोदी के जवाब की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं.
LIVE UPDATE
- 12.30 बजे के बाद दोबार कार्यवाही शुरू हुई लेकिन हंगामा जारी रहा. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. जैसे ही 12.30 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा शरू हो गया, विपक्ष ने इस पर बहस की मांग की, इसपर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने नियम 193 के तहत बहस पर रजामंदी दिखाई, लेेकिन विपक्ष उस नियम के तहत बहस चाहता है जिसमें वोटिंग का प्रवाधान है
- नोटबंदी पर लोकसभा में में भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है जिसके बाद कार्यवाही साढ़े बारह बजे तक स्थगित कर दी गई है. बता दें कि विपक्ष वोटिंग वाले नियम के तहत चर्चा की मांग कर रहा है. नोटबंदी के खिलाफ संसद परिसर में टीएमसी के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
- मायावती ने कहा- ये बहुत ही सवंदेनशील मुद्दा है. प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर संसद में संबोधन देना चाहिए.