
शैली देहरादून- प्रदेश में नोटबंदी के दौरान आयकर विभाग ने 4700 ऐसे खाते ट्रेस किए थे, जिनमें भारी मात्रा में पैसा जमा हुआ था। आयकर विभाग ने जब इनकी जांच पड़ताल गहराई से की तो इनमें से 450 खाते ऐसे पकड़े गए, जिनमें अवैध लेन-देन हुआ था।
मुख्य आयकर आयुक्त ने इन सभी खातों की पूरी रिपोर्ट बनाकर सीबीडीटी को भेज दी गई है। जल्द ही सीबीडीटी के निर्देशों के तहत इन पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
आपकों बता दें कि यह वे 450 लोग हैं जिनके खातों में नोटबंदी के दौरान मोटी रकम जमा हुई, लेकिन वे इस पैसे का उचित सोर्स नहीं बता पाए। नोटिस के जवाब में भी उन्होंने गोलमोल स्पष्टीकरण दिया था। इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि खाते में केवल नोटबंदी के दौरान ही मोटी रकम जमा हुई थी।




