
देहरादून : नोटबंदी को लेकर जहां भाजपा आभार दिवस के रूप में मना रही है तो वहीं विपक्षी दल इसे काला दिवस के रुप में प्रसारित कर रहे हैं दोनों ओर से आभार और विरोध की आजमाइश पूरे दिन भर दिखाई दी कांग्रेस अपनी रैली से खुद की पीठ थपथपा रही है तो वही भाजपा कांग्रेस से काले दिवस को लेकर राज्य वासियों से माफी मांगने को कह रही है.
पूरे देश की तरह आज राजधानी देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने काला दिवस मनाया, कांग्रेस ने पूर्व में ही नोटबंदी के विरोध का ऐलान कर दिया था जिसके तहत आज भारी संख्या में कांग्रेसियों ने शहर के मुख्य मार्गो पर रैली के माध्यम से केंद्र सरकार की नोटबंदी और जीएसटी का विरोध किया इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस को नोटबंदी के विरोध में जन समर्थन मिला उससे यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी का जो फैसला लिया उस से जनता परेशान है.
कांग्रेस के काला दिवस पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने मोर्चा संभालते हुए कहा कांग्रेस को माफी मांगने के लिए कहा है मदन कौशिक का कहना है कि राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम चल रहा है और ऐसे में कांग्रेस काला दिवस के कार्यक्रम को कर रही है इसलिए उन्हें इस राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए.