नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने किया काशीपुर के कोविड सेंटरों का निरीक्षण….

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने आज काशीपुर के कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी, सीएमएस से मौजूदा स्थितियों के बारे में जानकारी लेते हुए उनसे संसाधनों के बारे में भी जानकारी ली।इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि देश और विदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जोकि एक महामारी का रूप ले चुका है। इसलिए इसे अंतरराष्ट्रीय आपदा मान लिया गया है। एकाएक अप्रत्याशित रूप से अचानक से बढ़ी इस महामारी से एक आधा दिन सरकार को महसूस हुआ कि संसाधनों की कमी है और व्यवस्थाओं की कमी है लेकिन सरकार ने संभलते हुए 24 घंटे के भीतर इन कमियों को संभाल लिया है और इन कमियों को दुरुस्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि इसी के तहत उनके द्वारा कल नैनीताल जिले के कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया गया और आज उधम सिंह नगर जिले के कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किच्छा के मेडिकल कॉलेज में 400 बेडो को सरकार को दे दिया गया है। इसी के साथ साथ रुद्रपुर और काशीपुर के होटलों का निरीक्षण किया गया है और सभी जगह सरकार के द्वारा अच्छे इंतजामात जमा किए गए हैं। उन्होंने कोविड सेंटरों और कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वालों की भी हौसला अफजाई की उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोविड सेंटरों के निरीक्षण के दौरान कार्य करने वालों की हौसला अफजाई भी की जा रही है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस दौरान किए जा रहे कार्यों की भी जमकर तारीफ की साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री भी लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर रखे हुए हैं और एहतियाती कदम उठा रहे हैं। लॉकडाउन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी भी तरह के लॉकडाउन पर कोई विचार नहीं किया है उन्होंने कहा कि हम सबको कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी। साथ ही यह भी देखना होगा कि हम अपने और दूसरों की किस तरह से कोरोना से हिफाजत कर सकते हैं। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश में ऑक्सीजन की किसी तरह की कोई कमी नहीं है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here