नैनीताल में भूस्खलन:8 लोगों की मौत, मरम्मत के दौरान पहाड़ का हिस्सा कॉटेज पर गिरा

0
973

8-worker-died_1481388295

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल के गागर इलाके में भूस्खलन हुआ. इस हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर है. यह घटना एक कॉटेज की मरम्मत के दौरान घटी.  मरम्मत के दौरान पहाड़ का हिस्सा कॉटेज पर जा गिरा.

जानकारी के अनुसार, संतोष गडिया के भवन निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसका कार्य ठेकेदार आरडी पांडे द्वारा करवाया जा रहा था। एक एक दर्जन मजदूर नींव की खुदाई में जुटे थे। शाम पांच बजे करीब मिट्टी का बड़ा हिस्सा खुदाई कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया। शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

जिसकी सूचना पर थाना भवाली इंद्र सिंह को भी दी गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक मजदूर घायल अवस्था में मौके से निकाल लिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर आठ मृत मजदूरों को बाहर निकाला। मृतकों में अजय कुमार, अरूण कुमार, उज्जवल सिंह, देवेंद्र, निकवासी झारखंड तथा देशराज, राहुल, रमेश निवासी लखीमपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे।

प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here