एडवांस तकनीक की ओर एक नया कदम बढ़ाते हुए उत्तराखंड के नैनीताल जिला राज्य का फ्री वाईफाई शहर बन गया है। कलेक्ट्रेट से माल रोड, तिब्बती बाजार तक लोग अब इस सेवा का प्रयोग कर सकेगे।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजापुर हाउस से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाई-फाई सेवा का विधिवत शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने नैनीताल के लोगों को व वहां आने वाले पर्यटकों को बधाई देते हुए कहा कि वाईफाई आज की आवश्यकता है। इस सेवा को और अधिक व्यापक बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मसूरी सहित कुछ अन्य स्थानों पर यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। हमारा लक्ष्य 13 जिला मुख्यालयों व प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों में वाईफाई उपलब्ध करवाना है। इसके लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर सचिव आईटी दीपक गैरोला, सीएम के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे। उधर, नैनीताल में सूचना विज्ञान केंद्र में उद्घाटन के मौके पर डीएम दीपक रावत ने कहा कि सेवा के लिए माल रोड में केबिल बिछाई जा चुकी है। इस मौके पर एडीएम आरडी पालीवाल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।