नैनीताल/हल्द्वानी – भवाली-नैनीताल राज्य मार्ग को तेजी से खोलने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी दो पहिया और चौपहिया वाहनों के लिये सड़क खुलने में काफ़ी वक़्त लग सकता है, लेकिन फिलहाल आम जनता पैदल आवाजाही कर सकती है।
पोकलंड मशीन से सड़क बनाने का काम जारी है लेकिन भारी बारिश के चलते चट्टानों के दरकने का सिलसिला जारी है, जिससे सड़क निर्माण कार्य में दिक्क़त पैदा हो रही है।
डीएम नैनीताल के मुताबिक बीच बीच में मलबा आने से कुछ दिक्क़ते पैदा हो रही हैं।
एक हफ्ते पहले भारी बरसात की वजह से भवाली-नैनीताल राज्य मार्ग भारी भूस्खलन की वजह से बंद हो गया था, फिलहाल सभी गाड़ियों को ज्योलीकोट के रास्ते नैनीताल भेजा जा रहा है।
नैनीताल विधायक सरिता आर्य के मुताबिक भारी बारिश के चलते नैनीताल में भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है।
नैनीताल भूस्खलन के लिहाज से पहले ही सेंसिटिव जोन में है, लेकिन रोजाना आने वाले कर्मचारी और व्यापारियों की आवाजाही की परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम भी किया जा रहा है।
बाइट: सरिता आर्य, विधायक नैनीताल