नेलपॉलिश के टॉप 5 उपयोगी टिप्स

0
1359

 

यूँ तो महिलाये और लड़किया नेलपॉलिश को श्रृंगार के लिए उपयोग में लेती है। नाखूनों की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाने के अलावा इसे किन किन कामो के उपयोग में लाया जा सकता है क्या आप जानते है।

  • आप को बता दे कई बार कीड़े मकोड़ो के काटने और उससे प्रभावित त्वचा पर नेलपॉलिश का इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • अगर आप भी फैशन फ्रिक है तो जरूर अपनाये ये टिप, आप के नए पुराने सैंडल के सोल को अपनी मनपसंद रंग के नेलपेंट से पेंट कर सैंडल को नया लुक दे ।इतना ही नहीं इस टिप को अपना कर अपने फुटवियर को दे सकती है डिज़ाइनर लुक ।

  • अगर आप की स्किन सेंसिटिव है और आप को शौक है आर्टिफीसियल ज्वेलरी का तो, ज्वेलरी का वह हिस्सा जो त्वचा के संपर्क में आता हो उस पर ट्रांसपेरेंट नेलपॉलिश की एक परत लगा कर स्किन को अलेर्जी और ज्वेलरी को ख़राब होने से बचा सकती है ।                                                          
  • त्वचा की माइनर कट्स और खून बहने से रोकने के लिए नेलपॉलिश की हलकी परत लगा ले ।

  • शूज के लैस को छेद में डालने के लिए कई बार कड़ी मस्सकत करनी पड़ती है, इस परेशानी से बचने के लिए फीतों के अंतिम हिस्सों में नेलपॉलिश लगा दे । इस से ना सिर्फ आप का समय बचेगा और मेहनत भी कम लगेगी बल्कि रंगीन नेलपेंट से डिफरेंट लुक भी दे सकती है शूज के फीतों को ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here