देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीबीएस कॉलेज में मैरिट फॉर्म की ऑनलाइन तिथि बढ़ाने के लिए तथा ऑफ लाइन फॉर्म उपलब्ध कराने के लिए प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को डीबीएस कॉलेज के एबीवीपी छात्रों ने ऑन लाइन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग, यह तिथि 30 जून को समाप्त हो गई थी। छात्रों का कहना है कि भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पर्वतीय क्षेत्र के छात्र नेटवर्क की असुविधा होने के कारण ऑन लाइन आवेदन नहीं कर पाए। यदि तिथि नहीं बढ़ाई जाती तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा। इन छात्रों का कहना है कि सुदूरवर्ती तथा पर्वतीय छात्रों की असुविधा को देखते हुए समान अवसर देने के लिए ऑन लाइन तथा ऑफ लाइन दोनों तिथियां 10 जुलाई तक बढ़ाई जाए ताकि इन छात्रों को प्रवेश से वंचित न होने पड़े। प्राचार्य ने इस पत्र पर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।