नई दिल्ली: देश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा’ (नीट) में शामिल होने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिली है. अब नीट-2017 ही उम्मीदवारों का पहला मौका होगा.
इससे पहले 31 जनवरी को जारी एक नोटिफिकेशन में नीट के लिए तीन अवसर दिए जाने का प्रावधान किया गया था. इसमें AIPMT के अवसरों को भी गिना जा रहा था. इस नोटिफिकेशन के जारी होने से नाराज़ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से स्पष्टीकरण मिलने के बाद सीबीएसई ने यह बदलाव किया है.
भारतीय चिकित्सा परिषद की तरफ से कहा गया कि उम्मीदवारों के 2017 से पहले के एआईपीएमटी/नीट प्रयासों को तीन प्रयासों में नहीं गिना जाएगा. ऐसे में सीबीएसई ने सूचना जारी की है कि पहले के प्रयासों के बावजूद नीट-2017 को ही सभी उम्मीदवारों के पहले प्रयास के रूप में गिना जाएगा. आदेश के बाद नीट में शामिल होने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि 25 साल की आयु पूरी कर चुके छात्र अभी भी परीक्षा नहीं दे पाएंगे.