नोटबंदी को लेकर देश में भले ही स्थिति थोड़ी मुश्किल हो गई है। लोग लंबी लंबी कतारों में दिन भर खड़े होने को मजबूर है। पर लोगों की माने तो मोदी सरकार का ये फैसला जनता को खूब भाया है। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री का ये निर्णय भले ही थोड़ा कठिन है पर हम मोदी जी के साथ है।
मीडिया से लेकर आम जनता तक नोटबंदी का मामला ही गरमाया है। एक तरफ विपक्ष नोटबंदी को लेकर हाय हाय कर रहा है वहीं जनता को सरकार का ये फार्मूला खूब भा रहा है। बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंडी व्यापारियों के बीच नोटबंदी को लेकर चितंन करने पहुचे ही थे पर मोदी सर्मथकों ने उनको हिला दिया। जिससे उनका मनोबल थोड़ी देर के लिए डगमगा गया। चारो ओर मोदी के नारों ने केजरीवाल को सकपका दिया। ऐसा ही कुछ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुआ, दिल्ली की सरोजनी नगर में राहुल बाबा बाजार के व्यापारियों के बीच नोटबंदी को लेकर बात करने पहुंचे ही थे कि भाजपा कार्यकत्ताओं ने मोदी के सर्मथन में नारे लगाना शुरू कर दिए। मौके की गंभीरता को देखते हुए राहुल को वहां से तुरंत जाना पड़ा।
बहुत सारी मीडिया रिपोर्ट में भी ये साफ कर दिया है कि लोग भले ही नोटबंदी से परेशान है पर वो हर हाल में प्रधानमंत्री के साथ है। उनका मानना है कि देश के लिए इतनी परेशानी तो वो झेल ही सकते है। लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि मोदी का ये” इमानदारी का पर्व” लोग जोरो शोरो से मना रहे है और काले धन को साफ काने के लिए मोदी के साथ खड़े है।