देहरादून- सूबे मे निकाय चुनाव का प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। वाहनों के काफिले के साथ ही लाउडस्पीकर के जरिये प्रचार और नुक्कड़ सभाएं नहीं हो सकेगी। जिसे देखते हुए मेयर समेत पार्षद प्रत्याशी अंतिम दिन पूरी ताकत झोकने की तैयारी में जुटे हैं। प्रचार के अंतिम दौर पर बाजी अपने नाम करने के लिए भाजपा, कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि 18 नवंबर को मतदान होना है, नियमानुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले प्रचार रोक दिया जाता है। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार और सार्वजनिक सभा आज शाम पांच बजे के बाद नहीं कर सकेगा। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदेय स्थल पर रैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उसमें जरूरी सुधार करें। अगर मतदेय स्थल पर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की निर्वाचन सामग्री है तो उसे तत्काल हटा दें।