निकाय चुनाव को लेकर डीजीपी ने ली समीक्षा बैठक, चुनावों को शन्तिपूर्ण ढंग से कराने के दिए निर्देश, बैठक मे इन इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा……..

0
1693

देहरादून- उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव को देखते हुए डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने आज सभी जिलों के प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियो के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के माघ्यम से समीक्षा बैठक ली। इस दौरान रतूड़ी ने पुलिस बल का मतदान केन्द्र पर सही ढ़ग से उपयोग कराये जाने पर बल दिया, जिससे कोई अप्रत्यक्ष घटना न घट सके साथ ही उन्होने चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रुप से कराये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित भी किया।

वहीं एडीजी लाॅ एंड आॅडर अशोक कुमार ने बताया कि राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनावों को शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने के लिए 10000 नागिरक पुलिस, 20 कम्पनी पीएसी, 4000 होमगार्ड, 2000 पीआरडी नियुक्त किये गये है साथ ही जनपदों में शरारती तत्वों पर 107/116 एवं 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

समीक्षा बैठक में निम्न बिन्दुओं पर दिए गये दिशा-निदेशः-

1-जनपद में नियुक्त पुलिस बल का पदवार परीक्षण व अधिकतम पुलिस बल का निर्वाचन ड्यूटी में उपयोग।

2- वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों का भ्रमण व प्रत्येक मतदान केन्द्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी की अभिलेखीयकरण।

3-निरोधात्मक कार्यवाही का प्रतिदिन विवरण।

4-फ्लाईंग स्क्वाड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीमः- फ्लाईंग स्क्वाड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम को क्रियाशील किया जाना, अन्तर्राज्जीय बैरियरों पर चैकिंग।

5-अवैध शस्त्रों, शराब की तस्करी पर अंकुश लगाना।

6- पुलिस बलों के रहने हेतु उपयुक्त स्थान चयन एवं उसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करना।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here