हल्द्वानी- उत्तराखंड में निकाय चुनाव के आखिरी दिन कांग्रेस ने भी रोड शो के जरिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। हल्द्वानी में आयोजित रोड शो में अपना शक्ति प्रर्दशन करते हुए कांग्रेस पार्टी ने मेयर पद के प्रत्याशी सुमित हृदेश के सर्मथन मे वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी समर्थन में उतरी। उन्होंने जनता से कांग्रेस को वोट करने की अपील की। इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी, राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश भी प्रचार में मौजूद रहे। यह रोड शो एमबी इंटर कॉलेज के ग्राउंड से होते हुए नैनीताल रोड और बाजार में निकाला गया। आपको बता दे कि नगर निगम चुनाव का प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार और सार्वजनिक सभा नहीं कर सकेगा।