नाश्ता कर रहे कांवड़िए पर मांस फेंकने पर मचा बवाल, गिरफ्तारी और पुलिसकर्मी के माफी मांगने की मांग पर अड़े कावंडिए।

उधम सिंह नगर/जसपुर – जसपुर में नाश्ता कर रहे कांवड़िए पर मांस फेंकने पर बवाल हो गया। गिरफ्तारी और पुलिसकर्मी के माफी मांगने की मांग पर अड़े कावंडिए यही धरने पर बैठ गए हैं। हंगामे के चलते पुलिस प्रशासन मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन कावंड़ियो में भारी आक्रोश है।

बुधवार को पंडाल में बैठकर नाश्ता कर रहे कांवड़िए पर अचानक मुर्गे की कटी हुई गर्दन फेंक दी। इससे कांवड़िए भड़क गए। आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा। एलआइयू ने एसपी काशीपुर और एसएसपी को इस मामले की रिपोर्ट भेजी है। जिसमें एलआईयू की ओर से कहा गया है कि कांवर लेकर जा रहे युवक ने मौके पर मौजूद एक पुलिस कर्मी से अपने ऊपर मांस फेंके जाने की शिकायत की थी।

शिकायत के बावजूद पुलिसकर्मी ने मदद के बजाय कांवड़िए को नसीहत दे डाली, जिससे कांविड़ए आक्रोशित हो गए। उधर, कांवड़िए मास फेंकने वाले की गिरफ्तारी और पुलिसकर्मी के माफी मांगने की मांग पर अड़ गए हैं। यही धरने पर बैठे कांवडि़यों का हंगामा जारी है। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया।

वहीँ सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर क्षेत्राधिकारी काशीपुर पहुचे और भक्तों को समझाने का प्रयास किया गया। डेढ़ घंटे के बाद जाम खुलवाया गया। वहीँ अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने बताया कि आज से कावड़ यात्रा और बढ़ी है।

इसी दौरान किसी शरारती तत्व द्वारा ठाकुर द्वारा चुंगी पर किसी भोले भक्त के ऊपर मांस फेक दिया गया था। जिस गाड़ी से इस घटना को अंजाम दिया गया था, वो चली गयी थी। जिसपर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जिस भोले के साथ ये घटना हुई है, उस भोले के माध्यम से सीसीटीवी से उस व्यक्ति की पहचान कर रहे है। जिसने भी ये शरारत की है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here