चम्पावत/टनकपुर – चंपावत के टनकपुर में कीरोड़ा नाले में आज सुबह स्कूल बस बहने की घटना के साथ ही पूर्णागिरि दर्शन को आए तीर्थयात्रियों के मार्ग में फसने के बाद अब स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है।
टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के जरिए सफर करने वाले स्थानीय लोगों एवं पूर्णागिरि तीर्थ यात्रियों के लिए आने वाले 3 दिनों तक इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
टनकपुर के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग को आने वाले 3 दिनों तक यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
वही इस मामले का संज्ञान लेते हुए चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि आज एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई है। जिसके चलते हैं ऐसे मार्गों में पढ़ने वाले नालो के पास पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है। जो नालों में पानी आने के समय इन मार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों को रोकेंगे ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओ को होने से पूर्व ही रोका जा सके, ज्ञात हो कि टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर ही इस तरह के 5 से 6 नाले रपटे पढ़ते हैं, जो कि लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांवों को मुख्य आबादी से जोड़ते हैं।
एक और जहां इस मार्ग से होकर स्थानीय ग्रामीण अपनी जरूरतों के लिए सफर करते हैं तो वही पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने वाले तीर्थयात्री भी बड़ी संख्या में इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। प्रशासन के अलर्ट होने के बाद अब इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को पुलिस द्वारा रोक कर वापस लौटा दिया जा रहा है।