हरिद्वार – प्रेस क्लब हरिद्वार में आज देवऋषि नारद मुनि की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। देव ऋषि नारद जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने शिरकत की और चार धाम यात्रा पर बोलते हुए कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर सरकार मुस्तैदी से कार्य कर रही है लेकिन इतनी बड़ी तादाद में जनता पहुंच रही है इसलिए समय लग रहा है, इसीलिए जो रजिस्ट्रेशन बंद हुआ है। वह किसी कारण से बंद हुआ है एक तरफ हम कह रहे हैं बहुत भीड़ आ रही है। यात्रियों के लिए सुविधा नहीं है दूसरी तरफ हम कह रहे हैं रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है तो दोनों मैं समानता दिख नहीं रही है।
मुझे पूरा विश्वास है सरकार की चार धाम यात्रा को लेकर अच्छी तैयारी है और आगे और सुचारू रूप से यात्रा चले उसके लिए उत्तराखंड सरकार कार्य कर रही है। कोविड के बाद लोग भारी तादाद में पहुंच रहे है हम यात्रियों का स्वागत भी करते हैं। उत्तराखंड देव भूमि पर लेकिन कुछ इंसीडेंट हो रहे हैं, लेकिन हमें पूरा विश्वास है हमारी सरकार हमारे अफसर यह जो छोटी मोटी चीजें हो रही है उन पर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं और आगे सुचारू रूप से चार धाम यात्रा चलेगी।