नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

देहरादून/मसूरी – मसूरी पुलिस द्वारा दुष्कर्म की पीडित मां की तहरीर पर कि 19 वर्षीय आरोपी आदित्य पुत्र मुकेश निवासी उमरी बड़ी थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा उसकी 16 वर्षीय पुत्री सोनम (काल्पनिक नाम) को 19 अगस्त को मसूरी लेकर आया था तथा उसके साथ मसूरी स्थित एक होटल के कमरे में दुष्कर्म किया।

शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए मसूरी पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 376 भारतीय दंड विधान तथा 3/4 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज का कार्यवाही शुरू कर गई। जिसपर एसएसपी देहरादून घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। जिस पर मसूरी प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश जारी की गई। गठित टीम द्वारा मुखबीर तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन की जानकारी ली गई। जिसपर आरोपी अपने गांव में उमरी बड़ी बिजनौर में होना पाया गया । जिस पर मसूरी पुलिस द्वारा एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी को उसके घर उमरी बड़ी बिजनौर से देर रात गिरफ्तार किया गया कर लिया गया। आरोपी मेडिकल परिक्षण कराकर उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से उसके जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी, उप निरीक्षक शोएब अली, कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल चंद्रवीर कांस्टेबल किरण भारती एसओजी देहरादून शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here