शादी में नागिन की धुन पर नाचते हुए युवक इस कदर नशा चढ़ा की युवक ने असली सांप को अपने गले में डाल लिया। जिससे परेशान सांप ने युवक को काट लिया और युवक की मोके पर ही मौत जो गई..
मामला सहारनपुर जिले के नानोता थाना इलाके के खुदाना गांव में देर रात का है.जंहा एक शादी समारोह में डीजे की धुन पर नाच रहे युवक को सांप के साथ मसखरी करना महंगा पड़ गया…सांप ने तंग होकर युवक को कई जगह डस लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । दरसल खुदाना गांव निवासी जोगिंदर नाम का युवक कल एक शादी समारोह में नागिना फ़िल्म के गाने पर डांस कर रहा था । गाने का म्यूजिक सुनकर कंही से एक काले रंग का सांप निकल आया जोगिंदर ने सांप को पकड़कर अपने गले मे डाल लिया और नाचने लगा खुद को घिरा हुआ पाकर सांप ने जोगिंदर को कई जगह से डस लिया जिससे उसकि मौके पर ही मौत हो गयी जोगिंदर की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है