उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त एवं पूर्व मुख्य सचिव रहे डॉ रघुनंदन सिंह टोलिया का मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। डॉ टोलिया हिमालयी सरोकारों से गहरे जुड़े हुए थे।
1971 बैच के आइएएस डॉ टोलिया वर्ष 2003 से 2005 तक राज्य के मुख्य सचिव रहे। इसके बाद वह 18 अक्टूबर, 2005 से लेकर अक्टूबर, 2010 तक राज्य के पहले मुख्य सूचना आयुक्त रहे। 15 नवंबर, 1947 को देहरादून में जन्मे डॉ टोलिया पर्वतीय क्षेत्रों खासकर हिमालयी क्षेत्र के मुद्दों को लेकर जीवन पर्यंत सक्रिय रहे। योजना आयोग में भी पर्वतीय विकास एजेंडे से जुड़ी समितियों के सदस्य रहे। वर्तमान में वह दून विश्वविद्यालय में पब्लिक पॉलिसी सेंटर के अध्यक्ष और कुमाऊं विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य थे