देहरादून। कुल्हाल पावर स्टेशन के इंटेक्स में एक शव मिलने की सूचना दी गई। पता चला है कि छोटू राम पुत्र रुलिया राम निवासी किसान कोट मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसकी दवा चल रही थी। तीन दिन पूर्व यह पौंटा साहिब से गायब हो गया था। शक्ति नहर के आसपास यह नहर में गिर गया और उसका निधन हो गया। शव नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।