पौड़ी/कोटद्वार – पौड़ी पुलिस नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने का लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग अभियान के दौरान 85 किलो अवैध गंजे का स्विफ्ट डिजायर कार में परिवहन करते हुए एक अभियुक्त को सिमडी पुलिस चेक पोस्ट घुमाकोट से गिरफ्तार किया। अभियुक्त उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद मंडल का निवासी है।
इस दौरान एसएसपी पौड़ी श्वेता चोंबे ने बताया कि क्षेत्र में लगातार नशे की सप्लाई की सूचना मिल रही। जिसको देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया और एक स्विफ्ट डिजायर से 85 किलो अवैध गंजा बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये है।
अभियुक्त सराइखेत जनपद अल्मोड़ा से खरीदकर ऊँचे दामों में बेचने के लिए मुरादाबाद ले जाकर बेचता है। अभियुक्त के खिलाफ NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।