उरी में आर्मी कैंप पर हुए हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। देशवासी आंतकियों को कड़ा सबक सिखाने की बात कह रहे है। उत्तराखंड के तमाम शहरों में भी आंकवाद के खिलाफ जुलुस और पुतलें फूंकें जा रहे है। पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ककी तीखी प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है। राज्य में बड़े दर्जे पर बच्चे और राजनीतिक दल निकल कर पाकिस्तान के नापाक इरादों के खिलाफ हाय हाय के नारे लगा रहे है। वहीं राष्ट्रीय हिंदू क्रांतिदल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का सिर काटने वाले को एक करोड़ का इनाम देने के एलान किया है।
राष्ट्रीय हिंदू क्रांतिदल के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों का संरक्षण कर्ता देश हो गया है। इसे शीघ्र आतंकवादी देश घोषित किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि पाकिस्तान पर शीघ्र कार्रवाई की जाए।
जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सैन्य ठिकाने पर हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी शहर और आसपास के क्षेत्रों में लोग पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका और वहां के झंडे को आग के हवाले कर अपने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि पाकिस्तान पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि फिर से पाक सिर न उठा सके।