उधम सिंह नगर/जसपुर – जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के अंगदपुर गांव में कुछ दिन पूर्व नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था और थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेज दिया है।
वहीं क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि जसपुर के अंगद पुर गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घरेलू कलह के चलते महिला ने आत्महत्या कर ली थी। जिसमे मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और आज महिला के पति को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।