केंद्र सरकार ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कोविंद के नए टीम का एलान कर दिया है। लोक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष संजय कोठारी को रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है,
साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक राष्ट्रपति के प्रेस सचिव होंगे ।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से आज जारी हुए आदेश की माने तो इन नियुक्तियों को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दो साल के लिए मंजूरी दी गई है । साथ ही गुजरात कैडर के वरिष्ठ वन्य सेवा अधिकारी भरत लाल को, रामनाथ कोविंद का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। आप को बता दे 1978 के हरियाणा बैच के आईएस ऑफिसर रहे कोठारी पिछेल साल ही ,जून में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, वहीँ अशोक मलिक इस समय नीति संबंधी थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में फैलो हैं। बात करे भारतीय वन सेवा के वर्ष 1988 बैच के अधिकारी भरत लाल की तो, इस समय दिल्ली में गुजरात सरकार के रेजीडेंट कमिश्नर हैं।