नवजात और मां की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर किया हंगामा।

0
344

हरिद्वार – कनखल थाना क्षेत्र में पहले से विवादित रहे एक निजी अस्पताल में बीती रात पहले एक नवजात और फिर बुधवार को उसकी मां की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने गुस्साए परिजनों को शांत कराया लेकिन परिजन आरोपी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है लोगो के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल में पुलिस को लगाया गया है।

जिस महिला मरीज की बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गई उस मरीज महिला को हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक द्वारा धमकाने का एक वीडियो भी वायरल हो गया। जिसमें महिला चिकित्सक मौत से जूझ रही महिला को दिलासा देने के बजाय उसे सीधे धमकाते हुए नजर आई।

मृतका के भाई सुभाष चौहान का कहना है कि मंगलवार को हमारे मरीज को थोड़ी दिक्कत थी। जिसके बाद हम उसे लेकर जिला चिकित्सालय गए लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने हमें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद हमने मरीज को दूर ले जाने के बजाय पास में ही कनखल देश शिक्षक किराए स्थित योग माता पायलट बाबा आश्रम ले आए, लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने सिर्फ पैसे के लालच में मरीज को भर्ती कर लिया। यदि चिकित्सकों के बस की बात नहीं थी तो उन्हें पहले ही मना कर देना चाहिए था, उन्होंने कहा कि पूरी रात कभी यह दस हजार का इंजेक्शन मंगाते रहे तो कभी पांच हजार का रात में इन्होंने खून की व्यवस्था करने के लिए हमें देहरादून भेज दिया। हमारी लड़की रात ही मर गई थी जबकि हमें दिखाने के लिए उसकी आंखों पर पट्टी और मुंह में ऑक्सीजन का पाइप चिकित्सकों ने लगाए रखा। हमने आज 30 से 35 यूनिट ब्लड का इंतजाम करा लेकिन 2 बजे अस्पताल प्रबंधन का फोन आया कि आपकी मरीज की मौत हो गई है जब की बच्ची की मौत पहले ही जन्म लेते समय हो चुकी थी। ऐसी अस्पतालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्यवाही करे।

अस्पताल की संचालिका डॉक्टर सुचित्रा सिंह का कहना है कि गंभीर हालत में एक गर्भवती महिला अस्पताल लाई गई थी जिसकी हालत काफी क्रिटिकल थी फिर भी हमने इसे भर्ती किया चिकित्सक का कहना है कि महिला को भर्ती करने के बाद उसकी स्थिति लगातार बिगड़ रही थी लगातार उसे ब्लड लॉस हो रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here