नगर पालिका गौचर में आम जनमानस की समस्याओं को लेकर एक संयुक्त बैठक।

चमोली – नगर पालिका परिषद गौचर के सभागार में NHIDCL के अधिकारियों, पुलिस विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि और व्यापार संघ अध्यक्ष गौचर के साथ चारधाम यात्रा व्यवस्था एवं वर्षाकाल में आम जनमानस की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने NHIDCL के द्वारा नगर के अंदर कराए गए कार्यों द्वारा वर्षा काल से पूर्व सड़क पर बह रहे पानी की समुचित निकासी हेतु एवं नालियों को चैनेलाइज करने के लिए कन्वर्ट का निर्माण हेतु अतिशीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

साथ ही साथ पुलिस विभाग एवं अध्यक्ष व्यापार मंडल गौचर को मुख्य बाजार में अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को अस्थाई पार्किंग में खड़ा करने एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्वामियों से नालियों के ऊपर सामग्री ना रखने की बात कही। जिससे की पैदल चलने वाले राहगीरों को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here