नगर निगम चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी मैदान में उतरी!

बुधवार को देहरादून स्थित जिला कार्यालय में आप पार्टी के उपाध्यक्ष श्यामबाबू पांडेय व जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने नगर निगम चुनावों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण प्रेस-वार्ता का आयोजन किया. जिस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पांडेय व जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने बताया कि आप पार्टी का अगला लक्ष्य नगर निकाय चुनावों में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करवाना है. नगर निगम चुनावों हेतु अपनी आक्रामक प्रचार रणनीति के तहत आगामी 26 फरवरी (सोमवार) को आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी देहरादून में विशाल “भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा” (कार व दुपहिया वाहन रैली) निकाली जायेगी, जिसमें जनता के समक्ष भाजपा-काँग्रेस के भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी का पर्दाफ़ाश किया जायेगा.

प्रदेश उपाध्यक्ष पांडेय ने बताया कि “भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा” का उद्देश्य एकजुट होकर निकायों से भाजपा-कॉंग्रेस के कुशासन व भ्रष्टाचार का अंत करना है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी ही ईमानदार व स्वच्छ राजनैतिक विकल्प देने में सक्षम है और निकाय चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश की मुख्यधारा की राजनीति में तेजी से अपनी जगह बनायेगी क्योंकि आम जनता भाजपा-काँग्रेस के कुशासन से त्रस्त है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here