नए साल पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया सुपर-100 कोचिंग का शुभारंभ…….

0
854

देहरादून- नए साल पर आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मे सुपर-100 कोचिंग का शुभारंभ किया। कोचिंग में प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक की हाईस्कूल की टॉपर छात्रा को शामिल किया गया है। इसके तहत 100 दिन के क्रैश कोर्स में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। प्रोग्राम के तहत 12वीं कक्षा की छात्राएं कोचिंग में शामिल हुई। ननूरखेड़ा स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज इसकी शुरूआत की। छात्राओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में ही की गई है। छात्राओं को कोचिंग देने के लिए शिक्षा विभाग ने एक माह के लिए फैकल्टी नियुक्त कर दी गई है। यही शिक्षक छात्राओं को एक माह का क्रैश कोर्स कराएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ की दिशा में काम कर रही है। बहुत दिन बाद ऐसा दिखा जब शिक्षा विभाग के अधिकारी विभाग को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। किसी को कोचिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं अपना नंबर देकर जाऊंगा। कभी कोई दिक्कत हो तो अपना पिता और अभिभावक समझकर मुझे सीधे फोन करना। छात्राओं से कहा कि मंदिर का वो पत्थर बनो, जिससे मूर्ति बनती है। सचिव शिक्षा डॉ. भूपिंदर कौर औलख ने कहा कि सरकार छात्राओं को आगे लाने के लिए प्रयास कर रही है। छात्राओं को सुपर 100 कोचिंग का लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर शिक्षा सचिव भूपिंदर कौर औलख, निदेशक शिक्षा आरके कुंवर, निदेशक एससीईआरटी सीमा जौनसारी, अपर राज्य परियोजना निदेशक वंदना गर्बियाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here