देहरादून- नए साल पर घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। गैस सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 112 रुपये कटौती की गई है जबकि सब्सिडी वाला सिलिंडर सात रुपये सस्ता हो गया है। मंगलवार से गैस एजेंसियों में संशोधित दाम के अनुसार गैस सिलेंडर मिलेंगे। एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतों में यह कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई कमी के चलते की गई है। अब 823 में मिलने वाला घरेलू गैस सिलिंडर 711 रुपये में मिलेगा। जनवरी में देहरादून में घरेलू गैस सिलिंडर 711 रुपये प्रति सिलिंडर की दर से मिलेगा। उपभोक्ताओं को इस पर करीब 395 रुपये सब्सिडी मिलेगी। पहले यह सिलिंडर 823 रुपये का था, जिसमें 421 रुपये सब्सिडी मिलती थी। देहरादून एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलिंडर (14.2 किग्रा.) के दाम में कटौती की है। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतें भी कम हो गई हैं। पहले जहां यह सिलिंडर 1429 रुपये का मिलता था, वहीं अब 177 रुपये कम यानी 1252 रुपये का मिलेगा।