साल 2019 में जनवरी के पहले सप्ताह में सूर्यग्रहण लगेगा। ज्योतिष के अनुसार साल 2019 में जनवरी के पहले सप्ताह में सूर्यग्रहण लगेगा। जबकि, साल 2019 में कुल पांच ग्रहण पडे़ंगे। इसमें तीन सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण शामिल हैं। चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़ने और सूर्य के प्रकाश को चंद्रमा तक पहुंचने में बाधा पड़ने का दृश्य ही चंद्रग्रहण है।इसी प्रकार सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में जब चंद्रमा बाधा उत्पन्न करता है तो उसे सूर्यग्रहण कहा जाता है। ज्योतिष ने बताया कि साल में पड़ने वाले तीन सूर्यग्रहण में से दो ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे। साल 2019 के जनवरी में ही दो ग्रहण हैं।इनमें एक सूर्यग्रहण और दूसरा चंद्रग्रहण है। उन्होंने बताया कि साल का पहला सूर्यग्रहण पौष अमावस, पांच जनवरी की अर्द्धरात्रि के बाद छह जनवरी की मध्य तक पृथ्वी से दिखाई देगा। यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। वहीं, साल 2019 में दो चंद्रग्रहण लगेंगे। इसमें से 21 जनवरी को लगने वाला चंद्रग्रहण दिन के समय लगेगा। यह ग्रहण यूरोप, मध्य एशिया, अफ्रीका, अमेरिका में दिखाई देखा। यह भारत में नहीं दिखाई देगा। ग्रहण काल में स्नान, दान, जप-पाठ, मंत्र एवं स्तोत्र-पाठ, मंत्र सिद्धि, तीर्थस्नान, ध्यान हवन आदि शुभ कार्य करना कल्याणकारी माना जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि सूर्यास्त से पहले दान योग्य वस्तुओं को संग्रह कर ग्रहण समाप्त होने के बाद अगले दिन सूर्योदय के समय स्नान कर संकल्प पूर्वक ब्राह्मण को दान देना चाहिए।