नए नोटों को लेकर न घबराएं और न ही नए करेंसी नोटों की जमाखोरी करें…

0
931

rbinote

नई दिल्ली: 500 और 1000 रुपये के नोटबंदी के बाद तरह-तरह के अफवाहों का बाज़ार गर्म है. इसके मद्देनद़र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक इन अफवाहों पर बार-बार सफाई दे रहे हैं.

नए नोटों की कमी और किल्लत की अफवाहों पर भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को एक बार फिर सफाई दी और कहा कि है कि नए नोटों की कमी नहीं है. आरबीआई का कहना है कि बीते दो महीने से लगातार नए नोटों की छपाई हो रही है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से गुजरिश की कि वो नए नोटों को लेकर न घबराएं और न ही नए करेंसी नोटों की जमाखोरी करें.

आपको बता दें कि लोगों के बीच ये अफवाह फैली हुई है कि नए नोट बहुत ही कम छपे हैं और इसकी किल्लत चल रही है. इसी वजह से उन्हें नए नोट मिलने में दिक्कत हो रही है. लोगों में ये डर इसलिए है क्योंकि नए नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं, जो दो महीने पहले ही गवर्नर बने हैं. लोगों को लगता है कि सिर्फ दो महीने में नोटों के बदलने से लेकर उसकी छपाई तक फैसला हुआ, ऐसे में बहुत कम नोट छपे होंगे, इससिए नोटों की किल्लत है. अब आरबीआई ने साफ किया है कि बीते दो महीने से नोटों की छपाई की जा रही है और नोटों की कमी नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here