नई दिल्ली– पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरा देश दुखी और गुस्से में है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय उधोग एवं व्यापार मंच की ओर से आज नई दिल्ली में 6 बजे पुलवामा में शहीद हुए हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए इंडिया गेट पर एक कैंडल मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल उमेश कन्नौजिया ने मंच की सभी शाखाओं के सदस्यों व पदाधिकारियों से आग्रह है कि वह अपने साथियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में इंडिया गेट पहुंचें।