नंबर कम आए तो तीन छात्राओं ने जहर खाया

देहरादून। परीक्षा में कम अंक होना इतना दुख का सबब बना कि तीन छात्राओं ने विषाक्त पदार्थ खा कर जान देने का मन बना लिया। यह घटना पौड़ी की है जहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देना तय कर लिया था लेकिन अब दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पौड़ी जिला चिकित्सालय से दो छात्राओं को श्रीनगर उपचार के लिए भेज दिया गया है।
पौड़ी के कंडोलिया पार्क में तीन छात्राएं बेहोश मिलीं थी। सूचना पाने पर 108 सेवा ने इन्हें पौड़ी अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों की माने तो परीक्षा में कम नंबर आने के कारण इन छात्राओं ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां इन छात्राओं ने खाई।
जिला अस्पताल के डा. यूएस कंडवाल ने बताया कि तीन में से एक छात्रा ठीक है। जबकि फिजीशियन नहीं होने की वजह से दो छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here