ध्यान दे….इस बार बस ये ही लोग दे सकेगें वोट !

_74185785_two-women

चुनाव आयोग ने आज यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही वोट देने वाले वोटरों के लिए कई शर्त आयोग ने लगाई है, जिसके मद्देनज़र   वही लोग वोट दे पाएंगे जो इन शर्तो को पूरा करेगें।

महत्वपूर्ण बात:

चुनाव आयोग ने इस बार जहां वोटर की सहूलियत का ध्यान रखा है तो वहीं उम्मीदवारों के लिए नजर थोड़ी सी टेढ़ी की है.

नामांकन करने वाले कैंडिडेट्स को एक और हलफनामा फाइल करना होगा जिसमें ये जानकारी देनी होगी कि उन्होंने बिजली पानी जैसे पिछले 10 साल के सभी बिल जमा करा दिए हैं. अपने चुनाव संबंधी ज़रूरतों के लिए उत्तराखंड के कैंडिडेट्स 28 लाख तक का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही 20 हज़ार से ज़्यादा का खर्च चेक से करना होगा.

पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा) में आचार संहिता लागू हो गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग ने बताया कि इस बार के चुनावों में फ़ोटो आईडी (पहचान पत्र) के बिना वोटिंग नहीं करने दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here