धारचूला में 63 नयी सडकों के निर्माण को मंज़ूरी

dsc_0613
पिथौरागढ: शासन ने धारचूला विधानसभा क्षेत्र में 63 किमी लंबी नई सड़कों को मंजूरी दे दी है। इन सड़कों के साथ पांच नए पुलों का भी निर्माण होगा। वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी ने बताया कि सड़कों का निर्माण हो जाने पर यातायात सुविधा से वंचित लोगों को लाभ मिलने लगेगा। निर्माण का कार्य तत्काल शुरू किया जाएगा।

चौना से मटेना होते हुए हरकोट तक 4 किमी, चौना से तल्ला भदेली तक 8 किमी, डुंगरी से समकोट तक 8 किमी, जोशा से गांधीनगर तक 8 किमी, तोमिक से गनघरिया तक 5 किमी, टांगा से मुल्यानपानी तक 5 किलोमीटर, विकासखंड धारचूला में गिनी तक 5 किमी, मुनस्यारी ब्लॉक में भंडारीगांव में 10 मीटर लंबे पुल का निर्माण, बलुवाकोट में कांडा से घट्टाबगड़ बरम तक 20 किमी सड़क का निर्माण करने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है।

इन इलाकों के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे। अब उनकी समस्या का समाधान हुआ है। सभी सड़कों के लिए प्रथम किश्त के रूप में धनराशि भी मंजूर हो गई है। इन पर जल्दी काम शुरू हो जाएगा। सड़कों के निर्माण में वन भूमि की कोई समस्या नहीं है। सड़कों की मंजूरी मिल जाने पर क्षेत्र की जनता ने खुशी जताई है और क्षेत्र में आने पर हरीश धामी का अभिनंदन करने का फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here