
चौना से मटेना होते हुए हरकोट तक 4 किमी, चौना से तल्ला भदेली तक 8 किमी, डुंगरी से समकोट तक 8 किमी, जोशा से गांधीनगर तक 8 किमी, तोमिक से गनघरिया तक 5 किमी, टांगा से मुल्यानपानी तक 5 किलोमीटर, विकासखंड धारचूला में गिनी तक 5 किमी, मुनस्यारी ब्लॉक में भंडारीगांव में 10 मीटर लंबे पुल का निर्माण, बलुवाकोट में कांडा से घट्टाबगड़ बरम तक 20 किमी सड़क का निर्माण करने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है।
इन इलाकों के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे। अब उनकी समस्या का समाधान हुआ है। सभी सड़कों के लिए प्रथम किश्त के रूप में धनराशि भी मंजूर हो गई है। इन पर जल्दी काम शुरू हो जाएगा। सड़कों के निर्माण में वन भूमि की कोई समस्या नहीं है। सड़कों की मंजूरी मिल जाने पर क्षेत्र की जनता ने खुशी जताई है और क्षेत्र में आने पर हरीश धामी का अभिनंदन करने का फैसला लिया है।